मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आफत की बारिश में जान जोखिम में डाल रहे स्कूली बच्चे, रस्सी के सहारे सिर पर बस्ता लिए पार कर रहे रास्ता

By

Published : Oct 9, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 7:23 PM IST

भिंड। प्रदेश में बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बनती जा रही है. इस साल कई बार नदी-नाले उफान पर रहे, इसकी वजह से लोगों ने अपनी जान जोखिम में भी डाली. ऐसे ही मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भिंड जिले के गुसींग गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली कच्ची सड़क बारिश के चलते बह गई. सड़क के आस पास के सभी नदी-नालों में चार-पांच फीट तक पानी भरा हुआ है. ऐसे में स्कूल से लौटे कुछ बच्चे पानी में फंस गए. सभी बच्चे अपनी जान से खिलवाड़ करते हुए तेजी से बहते हुए पानी में उतरकर एक रस्सी के सहारे सिर पर बस्ता लिए रास्ता पार करते दिखाई दिए. इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (mp flood alert) (heavy rain in bhind) (bhind school children cross river with rope)
Last Updated : Oct 9, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details