मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena Police Assault भीड़ ने ट्रैफिक हवलदार को जमकर पीटा...देखते रहे डीएसपी, जानें कहां का है मामला

By

Published : Sep 3, 2022, 9:17 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इनकी गुंडागर्दी से अब पुलिस वाले भी अब नहीं बच पा रहे हैं. शनिवार को मुरैना हाईवे पर गुंडागर्दी का एक ऐसा ही मंजर देखने को मिला. एक पिकअप वाहन चालक को ओवरलोड होने पर ट्रैफिक हवलदार के जाने से रोके दिया. जिससे पिककप में बैठे लोगो नाराज हो गए और उन्होंने ट्रैफिक हवलदार की पिटाई कर दी. खास बात यह है कि सवारियों से भरी मिनी लोडिंग यातायात थाने के सामने से ही निकल रही थी, इसी दौरान सूबेदार अखिल सिंह ने गाड़ी को रोकने के लिए प्रधान आरक्षक को निर्देश दिए, जिसके बाद ट्रैफिक हवलदार ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवर वाहन लेकर भागने लगा. हवलदार ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए करीब एक किलोमीटर दूर तक चालक की खिड़की पकड़कर सड़क पर घसीटता रहा. तभी एक राहगीर ने अपनी बाईक आगे लगाकर पिकअप को रोक लिया. जिसपर गुस्से में आई सवारियों ने हवलदार को घेरकर उसकी पिटाई कर दी. इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने हवलदार को बचाने की कोशिश नहीं की. भीड़ में किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. Mob Beat Traffic Hawaldar in Morena, Morena Police Assault, Morena Police Beaten Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details