मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Kishor Samrite Statement: सेंट्रल विस्टा उड़ाने वाले बयान पर पूर्व सांसद की सफाई, इज्जत और आजादी से जीने का अधिकार छीन रही सरकार

By

Published : Sep 20, 2022, 6:12 PM IST

बालाघाट। जिले के लांजी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने समरीते को भोपाल के कोलार के आर्चड पैलेस से पकड़ा है. इस कार्रवाई को लेकर भोपाल पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि उच्च अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. इधर, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने प्रेस वार्ता में सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की लागत 20 हजार करोड रुपए है. जिसको लेकर पूर्व विधायक समरीते ने आवाज उठाई थी कि ये फिजूल खर्ची है. देश में लोग मंहगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं और खाने के लाले पडे हुए हैं. जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए, लेकिन सरकार इज्जत और आजादी से जीने के अधिकार को छीन रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने भोपाल पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं दी है. दिल्ली ATS और IB उन पर नजर रख रही थी. पुलिस पूर्व विधायक समरीते को दिल्ली लेकर रवाना हो गई है. पुलिस किशोर समरीते को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई है. बता दें समरीते ने लोकसभा-राज्यसभा के सिक्योरिटी जनरल को एक बैग में धमकी भरे पत्र के साथ जिलेटिन रॉड (विस्फोटक) भेजकर संसद भवन उड़ाने की धमकी दी थी.(Kishore Samrite threatens blow up Central Vista) (Kishor Samrite Statement on Central Vista)

ABOUT THE AUTHOR

...view details