मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Cobra Found in Betul: बैतूल में मिला घायल कोबरा, सर्पमित्र ने पशु अस्पताल में कराया इलाज

By

Published : Oct 3, 2022, 12:20 PM IST

बैतूल। जिले में एक जहरीले कोबरा सांप की जान बचाने के लिए उसका इलाज किया गया. ठीक होने के बाद इस कोबरा सांप को जंगल में छोड़ा जाएगा. जानकारी के अनुसार, प्रभात पट्टन विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत देव भिलाई में लोगों को सांप दिखाई दिया. इनकी सूचना सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचा और सांप का रेस्क्यू किया. कोबरा सांप का रेस्क्यू करने के बाद पता चला कि सांप घायल है. उसे तीन से चार जगह गंभीर रूप से चोट लगी थी. सर्पमित्र तत्काल सांप को लेकर मुलताई पशु चिकित्सालय पहुंचा. जहां वेटरनरी फील्ड ऑफिसर दशरथ बारंगे द्वारा सांप का उपचार किया गया. उन्होंने सांप को टांके लगाए और पट्टियां बांधी. दशरथ बारंगे ने बताया कि सांप तीन-चार दिनों में ठीक हो जाएगा.(Betul Latest News) (Injured Cobra found in Betul) (Snake treatment in Betul veterinary Hospital)

ABOUT THE AUTHOR

...view details