मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Excise Department big action: 51 लाख की अवैध शराब पर चला आबकारी विभाग का बुलडोजर

By

Published : May 29, 2022, 2:06 PM IST

देवास। आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने देवास में लाखों की शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट कर दिया. करीब 20 प्रकरणों में धारा 55(3) के तहत 25 लाख की देशी शराब व 26 लाख की विदेशी शराब जब्त की थी. जब्त करने के बाद उसे शंकर गढ़ पहाड़ी के नजदीक स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड ले जाकर नष्ट कर दिया गया. सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि देशी अवैध मदिरा 980 लीटर व विदेशी मदिरा की 17 हजार बोतलों को दी गयी समय निर्धारित तिथि के बाद कब्जे में लिया था. अधिकारी कुशवाह ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. (Devas Excise Department big action) (Illegal liquor worth 51 lakhs destroyed by bulldozer)

ABOUT THE AUTHOR

...view details