मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Dhar police Assaulted Tribal Youth: आदिवासी युवक को पुलिस ने बेदर्दी से पीटा, TI और SI लाइन अटैच

By

Published : Jun 9, 2022, 6:21 PM IST

धार। नालछा थाने में एक युवक से मारपीट के आरोप में धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह (Dhar SP Aditya Pratap Singh) ने टीआई सहित एक एसआई को लाइन अटैच कर दिया. 6 जून को क्राइम ब्रांच (Dhar crime branch) की टीम ने सोड़पुर से एक युवक धर्मेंद्र को सट्टा खेलते पकड़ा था. युवक को पकड़कर नालछा थाने लाया गया. (Dhar police assaulted youth) थाने में पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा. (youth assault video viral) इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. युवक के शरीर पर मारपीट के निशान हैं और कई गंभीर घाव भी नजर आ रहे है. मामले के तूल पकड़ने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए टीआई रोहित कछावा और (SI Vikram Deora Line Attached) एएसआई विक्रम देवड़ा को लाइन अटैच कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details