मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एक घंटे में मूंग खरीदी का फ्लेट कांटा करें चालू नहीं तो कर दूंगा सस्पेंड: Kamal Patel

By

Published : Sep 2, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 4:53 PM IST

देवास। मार्केटिंग सोसायटी एवं वृत्ताकार सोसाइटी द्वारा ननासा के वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी हो रही है, लेकिन किसानों के मूंग को तौलने के लिए प्लेट कांटा नहीं है. इसके विरोध में किसानों ने बुधवार के दिन नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर फ्लेट कांटे की मांग की थी. 3 दिन बीत जाने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं आया, तो शुक्रवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने ननासा वेयर हाउस पहुंचकर व्यवस्था को देखा और जायजा लेने के बाद में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. उन्होंन कहा है कि, "एक घंटे में प्लेट कांटा चालू करके किसानों की उपज तौलने का काम शुरू करें, नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा. किसानों के साथ किसी भी प्रकार का लापरवाही सहन नहीं की जाएगी ". Kamal Patel
Last Updated :Sep 2, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details