मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Chhindwara Pola Festival किसानों ने बैलों को सजाधजा कर की पूजा, मनाया पोला पर्व

By

Published : Aug 28, 2022, 7:43 AM IST

छिन्दवाड़ा। पोला ग्राउंड में पोला पर्व के दौरान किसानों अपने बैल जोड़ियों को सजा-धजा कर ले गए और पोला पर्व मनाया. इस दौरान बैल जोड़ी के मालिक किसानों का सम्मान भी किया गया. पोला त्योहार मनाने के पीछे यह कहावत है कि अगस्त माह में खेती-किसानी का काम समाप्त होने के बाद इसी दिन अन्न माता गर्भ धारण करती है. यानी धान के पौधों में इस दिन दूध भरता है इसीलिए यह त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार पुरुषों-स्त्रियों एवं बच्चों के लिए अलग-अलग महत्व रखता है. इस दिन पुरुष पशुधन बैलों को सजाकर उनकी पूजा करते हैं. साथ ही इस दिन 'बैल सजाओ प्रतियोगिता' का आयोजन किया जाता है. छोटे बच्चे मिट्टी के बैलों की पूजा करते हैं. इस दिन शहर से लेकर गांव तक पोला पर्व की धूम रहती है. इस दौरान जगह-जगह बैलों की पूजा-अर्चना होती है.Chhindwara Pola Festival

ABOUT THE AUTHOR

...view details