मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhind: रिश्वत लेते CCTV में कैद हुए कृषि अधिकारी SDO, खाद विक्रेता से कर रहे थे अवैध वसूली

By

Published : Sep 28, 2022, 6:39 AM IST

()
भिंड। जिले में चल रहे खाद संकट से किसान परेशान हैं, कई दिनों तक लाइन में लगकर किसान खाद प्राप्त कर रहे हैं. वहीं खाद विक्रेता सरकारी अधिकारी की अवैध वसूली और रिश्वतखोरी से तंग आकर खाद बेचने से बचते नजर आ रहे हैं. मेहगांव के एसडीओ कृषि की रिश्वतखोरी का एक खाद दुकानदार ने सीसीटीवी वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वायरल वीडियो को लेकर कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. आरोप है कि सरकारी अधिकारी अभिमन्यु पांडे ने इस जिम्मेदारी को प्राइवेट डीलरों से पैसा कमाने का जरिया बना लिया है. वह दुकानों पर जाते हैं, कभी सैंपल भरने के नाम पर तो कभी दुकान सील करने के नाम पर दुकान संचालकों से अवैध वसूली कर रहे है. bhind agriculture officer sdo taking bribe, government illegal recovery from fertilizer seller

ABOUT THE AUTHOR

...view details