मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देश की सबसे कम उम्र की कथावाचक, 6 साल की उम्र से सुना रहीं भागवत कथा

By

Published : Dec 4, 2021, 10:09 PM IST

छतरपुर। ETV भारत आज आपको एक ऐसी कथावाचक के बारे में बताने जा रहा है, जिनकी उम्र महज 9 वर्ष है. वृन्दावन धाम में रहने वाली देविका दीक्षित महज 6 साल की उम्र से ही भागवत कथा सुनाने लगीं थी. फिलहाल वह चौथी कक्षा में पढ़ती हैं. इसके बावजूद भी वह लगातार श्रीमद् भागवत कथा सुनाती हैं. देविका की भागवत कथा फिलहाल छतरपुर के राजनगर क्षेत्र के ग्राम कर्री के कुंड सरकार हनुमान मंदिर में चल रही है. कथा वाचक देविका दीक्षित ने ETV के माध्यम से बताया कि उन्हें भागवत कथा करने का स्वस्प्न भगवान श्रीकृष्ण ने दिया था. इसी के बाद से वह इसमें लग गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details