मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुत्र की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा जूतियां व्रत

By

Published : Sep 22, 2019, 11:12 PM IST

सिंगरौली । अश्विनी कृष्ण पक्ष के अष्टमी के दिन जूतियां का त्यौहार मनाया जाता है, जिसमें महिलाएं अपने पुत्र की दीर्घायु के लिए जूतियां का व्रत करती है. इस तिथि पर सिंगरौली जिले में महिलाओं में अपने पुत्र की आयु बढ़ाने के लिए व अपनी सभी मनोकामना पूर्ण करने के लिए जूतियां का व्रत किया. जूतियां व्रत शुरू करते समय सत्पुतीया की सब्जी खाकर व्रत प्रारंभ किया जाता है, इसके बाद पूरे दिन निर्जला रहकर शाम को गोवर्धन व जूतियां माता का पूजन किया जाता है. वहीं जूतियां का व्रत बहुत ही कठिन व्रत है .इस व्रत को जो भी महिलाएं करती हैं, उनकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details