मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नए साल पर पथरिया विधायक रामबाई की मस्तीः बच्चों के झूले पर कूदती आईं नजर, देखें वीडियो

By

Published : Jan 1, 2022, 8:55 PM IST

दमोह। (damoh latest news) पथरिया विधायक रामबाई सुर्खियों में रहने का कोई-न-कोई अवसर खोज ही लेती हैं. इस बार उनका एक और रोचक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हवा वाले झूले पर बच्चों के साथ झूलती, उछलती, कूदती नजर आईं (Patharia MLA Rambai new year celebration). नए साल पर पथरिया से 5 किलोमीटर दूर मनसा माता मंदिर के पास नव वर्ष का बड़ा मेला आयोजित होता है, जिसमें विधायक रामबाई भी पहुंचीं. मनसा माता के दरबार में अपना माथा टेकने के साथ ही उन्होंने पथरिया क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना भी की और उसके बाद वह बच्चों के साथ मेले में पहुंच गई. उन्होंने मेले में लगाए गए विशालकाय बैलून झूले पर जमकर उछलकूद की और लोग के साथ इसका भी आनंद उठाते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details