मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बाबा महाकाल की कार्तिक माह की सवारी, चंद्रमोलीश्वर रूप में निकलकर प्रजा का जाना हाल, देखें Video

By

Published : Nov 16, 2021, 10:40 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल समय-समय पर अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलते रहते हैं. दीपवाली के बाद कार्तिक अगहन माह की दूसरी सवारी निकाली गई. जिसमें बाबा महाकाल ने अपने भक्तों को चंद्रमोलीश्वर रूप में दर्शन दिए. शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से शाही ठाठ-बाट के साथ भक्तों का हाल जानने महाकाल निकलें. बाबा महाकाल की शाही सवारी बड़ा गणेश होते हुए क्षिप्रा घाट पहुंची, जहां उनका पूजन अभिषेक किया गया. इसके बाद क्षिप्रा के रामघाट से रामानुजकोट आश्रम, हरिसिद्धि माता मंदिर होते हुए बड़ा गणेश और अंत में महाकाल मंदिर में लौटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details