मध्य प्रदेश

madhya pradesh

VIDEO: शादी की खुशी में झूमा दूल्हा, 15 फिट ऊंचे डीजे पर चढ़कर जमकर नाचा

By

Published : Nov 30, 2021, 8:27 PM IST

बुरहानपुर (Burhanpur Viral Video)। जिले के उपनगर लालबाग में एक दूल्हे ने 15 फिट ऊंचे डीजे पर चढ़कर डांस किया (Groom Dance Viral Video). दूल्हा का डांस वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल लालबाग स्टेशन रोड से एक बारात गुजर रही थी. बाराती डीजे की धुन पर झूम रहे थे. बारातियों में दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार जमकर डांस कर रहे थे. सभी को डांस करता देख दूल्हे से रहा नहीं गया और अचानक वह डीजे पर चढ़ गया, और खुद की ही बारात में दिवाना होकर डांस करने लगा. इस दौरान वह लगभग 45 मिनट तक डांस करता रहा. जिसके बाद उसके रिश्तेदारों ने नीचे उतारा (Baraat Dance Burhanpur Viral Video).

ABOUT THE AUTHOR

...view details