मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन पुलिस देती रही पहरा, संक्रमण के खतरे से बेपरवाह श्रद्धालुओं ने लगाई मौनी अमावस्या की डुबकी

By

Published : Feb 1, 2022, 3:33 PM IST

उज्जैन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मौनी अमावस्या पर शिप्रा नदी पर होने वाले स्नान(डुबकी) पर प्रतिबन्ध लगाया था. इस दौरान पुलिस का पहरा होने के कारण श्रद्धालु रामघाट तक तो नहीं पहुंच सके. लेकिन श्रद्धालु सुबह से ही शिप्रा के अन्य घाटों पर पहुंचना शुरू हो गए. जब यहां पुलिस और नगर निगम की टीम ने श्रद्धालुओं को स्नान करने से रोका तो भीड़ डुबकी लगाने के लिए दत्त अखाड़े पर पहुंच गई. बड़ी संख्या में दत्त अखाड़े पहुंचे श्रद्धालुओं को रोकने वाला कोई नहीं था. जिसके बाद भीड़ लगातार बढ़ती गई. हालांकि, दत्त अखाड़े पर भीड़ बढ़ी तो धीरे-धीरे रामघाट पर भी लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. जिसके बाद रामघाट पर भी श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में डुबकी लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details