मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तेज वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस को मिला ट्रैफिक इंटरसेप्टर व्हीकल

By

Published : Oct 8, 2021, 10:33 PM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय की प्रबंध शाखा ने 33 जिलों को ट्रैफिक इंटरसेप्टर व्हीकल (Traffic Interceptor Vehicle) दिए है. जिसमें एक वाहन शिवपुरी पुलिस को भी मिला है. इस वाहन का उपयोग ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए होता है. इसमें जीपीएस, साउडमीटर, स्पीड रडार में लगे लेजर टेक्नोलॉजी के कैमरे की रेजोल्यूशन 800 मीटर दूर तक की है. इतनी दूरी पर ओवर स्पीड से गुजरने वाले वाहन की स्पीड मापी जा सकेगी. इसमें उसे महज 3 सेकंड का समय लगेगा. लेजर कैमरे से 300 मीटर की दूरी से नंम्बर प्लेट को भी आसानी से पढ़ा जा सकता है. वाहन में एक रंगीन प्रिन्टर भी हैं. जिससे वाहन चालकों का फोटो और लोकेशन की हार्ड कापी भी निकाली जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details