मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान मौत, पति सहित अन्य पर मामला दर्ज

By

Published : Apr 10, 2023, 5:55 PM IST

इंदौर में महिला ने की आत्महत्या

इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति सहित अन्य लोगों पर आत्महत्या के प्रति उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. घटना के बाद आरोपी पति फरार है पुलिस अब पति की तलाश में जुटी हुई है. महिला ने अपने पति से पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस दौरान महिला काफी गंभीर रूप से जल गई तो पति सहित अन्य परिजन उसे इलाज के लिए हरदा ले गए. हरदा में झाड़-फूंक के माध्यम से उसे ठीक किया जाने लगा लेकिन वह झाड़-फूंक से ठीक नहीं हुई तो परिजन उसे इलाज के लिए इंदौर के तिलक नगर स्थित एक हॉस्पिटल में लेकर आ गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति सहित अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details