मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Vidisha News: टमाटर और मिर्ची की माला गले में डालकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 4, 2023, 7:03 PM IST

जिला महिला कांग्रेस ने महंगाई का किया विरोध

विदिशा।जिला मुख्यालय के अंतर्गत स्थित माधवगंज में महिला कांग्रेस ने जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका किरार के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं ने अपने गले में हरी मिर्ची, नींबू व टमाटर की महंगी माला पहनकर प्रदर्शन किया है. प्रियंका किरार का कहना है ''आज के दौर में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में महिलाएं अपने बच्चों को एक समय अच्छे से सब्जी भी नहीं खिला सकती. टमाटर 160 रुपये प्रति किलो, हरा धनिया 200 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 200 रुपये प्रति किलो से ऊपर है. वहीं, अन्य सब्जियों और फलों का भी यही हाल है.' उन्होंने कहा ''बहनों को 1000 देने का ढोंग करते हुए रसोईघर में हजारों रुपए की महंगाई बढ़ा दी है. आसमान छूती महंगाई पर सरकार ने रोक नहीं लगाई तो जिले की सभी तहसीलों में आंदोलन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details