Forest department Action: सिरोंज में अतिक्रमण पर चला वन विभाग का बुलडोजर, वन भूमि पर बने कच्चे मकानों को किया ध्वस्त
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 18, 2023, 1:28 PM IST
विदिशा। जिले के सिरोंज में वन विभाग ने अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से 4 लोगों के कच्चे मकान ढहा दिये. छापू ग्राम में वन भूमि कक्ष क्रमांक पी 483 के वृक्षारोपण सीमा में कुछ लोगों ने कच्चे मकान बना लिये थे. ये वृक्षारोपण को खत्म कर उनपर खेत बनाते जा रहे थे. वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों को धारा 80 का नोटिस देकर खुद ही मकान हटाने को कहा था. मगर बार-बार समय ओर नोटिस देने के बाद भी जब ये नहीं हटे तो वन विभाग, पुलिस और प्रशासन का अमला बुलडोजर लेकर पहुंचा और जमीन मुक्त करा ली. एसडीओ फारेस्ट सौरभ कुमार काबरा ने कहा कि ''कई बार समय और नोटिस देने के बाद भी जब अतिक्रमणकारी नहीं हटे तो आज बुलडोजर से कार्रवाई की गई.'' Kutcha houses demolished in Vidisha.