मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दतिया पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मां पीतांबरा के किए दर्शन, नरोत्तम मिश्रा ने की अगवानी, शादी समारोह में भी हुए शामिल

By

Published : Nov 5, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

दतिया। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दतिया पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री का प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर अगवानी की. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ पीतांबरा मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए एवं महाभारत कालीन भगवान खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. फिर सिंधिया अपने कार्यकर्ता चंदू पटैरिया के निवास पहुंचे और उनके पिता एवं भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद सिंधिया भांडेर रवाना हो गए. जहां भांडेर में सिंधिया खेमे से विधायक रक्षा संतराम सरोनिया के बेटे की शादी में शिरकत की. भांडेर पहुंचे सिंधिया ने आमलोगों के साथ बैठकर भोजन किया. इस दौरान सिंधिया को भांडेर क्षेत्र के कुछ पुराने कार्यकर्ता दिखाई दिए तो सिंधिया ने उन्हें आवाज लगाकर बुलाया और उनका मन टटोला. सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए वर वधु को बधाई दी.(union minister jyotiraditya scindia visit datia) (scindia in maa pitambara temple) (scindia worship maa baglamukhi) (jyotiraditya attended wedding in bhander)
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details