मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Assembly Election 2023: बड़वानी में जमकर गरजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस को बताया चुनावी हिंदू

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 6:09 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

बड़वानी।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को मध्यप्रदेश के बड़वानी दौरे पर पहुंचे. जहां वे जन आशीर्वादय यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान बड़वानी के निवाली में अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर जमकर गरजे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "कांग्रेस राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है, उसके सहयोगी सनातन धर्म को जड़ से उखाड़ने की बात करते है. हिंदुओ पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं. रामनवमी के जुलूस पर बम फेंकते है, गोली चलाते हैं. रामायण और सीता का अपमान करते हैं. कांग्रेस चुनाव के समय भक्त बनकर वोट की राजनीति करती है. बाबा साहब के संविधान का अपमान करती है." बता दें जिले में जन आशीर्वाद यात्रा आज निवाली से शुरू हुई है. जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीतने की बात कही. बता दें पानसेमल विधानसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details