मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Uma Mata Sawari: उज्जैन में महाकाल मंदिर से निकली माता उमा की सवारी, किया नगर भ्रमण, मध्यप्रदेश पुलिस ने दी सलामी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 11:28 AM IST

उज्जैन माता उमा की सवारी

उज्जैन। महाकाल मंदिर में 5 दिनों से चल रहे उमासांझी महोत्सव के दौरान अश्विन शुक्ल द्वितीया (चन्द्र दर्शन) को परम्परानुसार सोमवार को उमा माता की सवारी निकाली गई, इसके पहले महाकाल मंदिर के सभामंडप में माता की पूजा की गई और शाम 04ः00 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप पूजन पश्चात मां महाकाल मंदिर के बाहर पहुंची. मंदिर के बाहर पुलिस सशस्त्र बल के द्वारा माता को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया, वहीं आगे-आगे घोड़ा सवार और सशस्त्र बल चल रहे थे और भजन मंडली झांझ-मंजीरा बजाते हुए पीछे-पीछे. इस दौरान उमा माता की सवारी महाकाल चौराहा, महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, नईसड़क, कंठाल, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार, कार्तिक चौक एवं मोढ़ की धर्मशाला, रामानुज कोट होते हुए क्षिप्रा तट पर पहुंची, जहां जवारे, संजा विसर्जन एवं पूजन के पश्चात् सवारी कहारवाड़ी, बक्षी बाजार एवं महाकाल रोड़ होते हुए महाकालेश्वर मन्दिर वापस लौटी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details