मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain Road Accident: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में महिला घायल

By

Published : Jun 12, 2023, 6:18 PM IST

उज्जैन सड़क दुर्घटना

उज्जैन। थाना भैरवगढ़ क्षेत्र के नागदा-उज्जैन रोड पर बड़ा हादसा होते-होते बचा. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर लगने से महिला गिर गई. दरअसल, नागदा से उज्जैन की ओर बाइक से आ रहे परिवार को ट्रक ने टक्कर मार दी. पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ते समय ये घटना हुई. जिस दौरान ये हादसा हुआ उस समय बाइक पर 2 मासूम बच्चों के साथ दंपती जा रहे थे. गनिमत ये रही की इस हादसे में महिला को ज्यादा चोट नहीं आई है. इस घटना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची, जहां महिला का उपचार जारी है. इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों से FIR दर्ज कराई है. ये घटना 11 जून को घटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details