मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महामृत्युंजय द्वार के पास शराब दुकान खोलने पर विरोध-प्रदर्शन, महिलाओं ने फेंके पत्थर

By

Published : Mar 30, 2023, 1:51 PM IST

उज्जैन शराब दुकान खोलने का विरोध

उज्जैन।महामृत्युंजय द्वार के पास शराब दुकान खोलने के विरोध में स्थानीय रहवासियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है. इस दौरान टीन शेड उखाड़कर फेंकने का प्रयास किया गया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने दुकान पर जमकर पत्थरबाजी भी की. इनका कहना है कि प्रदेश सरकार की नई शराब नीति में नई दुकान रहवासी क्षेत्र या फिर हाईवे किनारे नहीं खोले जाने का आदेश है. लेकिन महामृत्युंजय द्वार के पास शराब की नई दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है. इससे क्षेत्र में अशांति फैलेगी. यहां शराबियों का अड्डा बन जाएगा और बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा. लोगों का कहना है कि अगर शराब दुकान खोलने की अनुमति दी गई तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी कि वे शांतिपूर्वक अपनी बात रखें. प्रशासन जरूर सुनवाई करेगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details