मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain News: महाकाल लोक के बाहर फूल प्रसाद बेचने वालों में फिर मारपीट, देखिए वीडियो

By

Published : Jul 14, 2023, 4:02 PM IST

महाकाल मंदिर की छवि एक बार फिर हुई धूमिल

उज्जैन।महाकाल लोक के जयसिंहपुरा इलाके में एक बार फिर फूल प्रसाद बेचने वालों के बीच में लाठी-डंडे और चाकू चले, जिसमें 2 लोग घायल हो गये हैं. दरअसल, फूल प्रसाद बेचने की बात को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया. इसके बाद देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और धारदार चाकू से हमला कर दिया. इस हमले 2 लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. सिविल अस्पताल उज्जैन के डॉ. जितेंद्र शर्मा ने कहा, ''चाकूबाजी में घायल दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर हैं.'' इस मामले में एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि, ''फूल प्रसाद बेचने वालों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके कारण उनमें मारपीट हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details