मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain News: बाबा महाकाल मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण पर एक्शन, 13 में से 6 निर्माण ध्वस्त

By

Published : Apr 20, 2023, 5:35 PM IST

बाबा महाकाल मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण पर एक्शन

उज्जैन:विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर के पहले चरण में श्री महाकाल लोक बनने के बाद दूसरे चरण की ओर आगे बढ़ रहा है. इसके चलते मंदिर के समीप तमाम अवैध मकान, दुकान, होटल्स को चिन्हित कर उन्हें नोटिस देने के बाद ध्वस्त करने का कार्य जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को दोबारा कार्रवाई करते हुए निगम व राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम ने महाकाल मंदिर के समीप भारत माता मंदिर मार्ग पर पुराने शासकीय स्कूल के सामने पहुंची, जहां 13 मकान, दुकान और होटल को ध्वस्त करने की तैयारी की गई. 13 में से 7 मकान, दुकान व होटल को कोर्ट से स्टे मिल गया और 6 जगहों पर ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इस मामले को लेकर SDM कल्याणी पांडेय ने कहा कि जल्द ही जिन मकानों पर स्टे हुआ है. उनका स्टे हटने के बाद कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान श्री महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों का प्रेजेंटेशन देखने मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रेजेंटेशन देखने के बाद कहा था कि 30 जून 2023 तक कार्य पूरा कर लिया जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details