मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भतीजे ने चाचा और उसके बेटे की गाड़ी से कुचल कर की हत्या, जमीन बंटवारे का मामला

By

Published : Apr 27, 2023, 10:09 PM IST

भतीजे ने अपने चाचा और उसके बेटे को गाड़ी से कुचला

सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचनी पुलिया के पास में जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में कहासुनी होने लगी. वहीं कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक भाई वहां से कोतवाली थाने में शिकायत करने जाने लगा. इसी दौरान भतीजे ने कार निकालकर चाचा और उसके बेटे को गाड़ी से कुचला दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. इसके बाद घरवालों से पूछताछ शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके से आरोपी अजय गुप्ता फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि "जमीन बंटवारे को लेकर भतीजे ने चाचा और उसके बेटे की गाड़ी से टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details