मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर बियर से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत एक घायल

By

Published : Jun 12, 2023, 7:39 PM IST

ग्वालियर शिवपुरी हाईवे पर बियर से भरा ट्रक पलटा

शिवपुरी।ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पतारा गांव के पास बियर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है. इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक क्लींनर को चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. ट्रक क्लींनर धीरज शर्मा ने पुलिस को बताया कि "भोपाल से बीयर भरकर आगरा जा रहे थे. इसी दौरान सुबह शिवपुरी के फोरलेन हाईवे के पतारा गांव के पास अचानक ट्रक की स्टेरिंग फेल हो गई जिसके कारण ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में नीचे जा गिरा. ट्रक में भरी बियर की पेटी खेत में फैल गई". इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जो क्लींनर की मौसी का लड़का था. हादसे की जानकारी राहगीरों ने सुभाषपुरा पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां ट्रक चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details