मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivpuri News: नसबंदी कराने के 1 साल बाद भी हुआ बच्चा, दंपति की स्वास्थ विभाग से मुआवजे की मांग

By

Published : Dec 20, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

शिवपुरी। मंगलवार को शिवपुरी कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान नसबंदी ऑपरेशन फेल होने का मामला सामने आया है. नसबंदी ऑपरेशन फेल होने के बाद दंपत्ति ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के शेरगुडा गांव में रहने वाले दंपत्ति के पहले से ही 3 बच्चे थे. महिला ने 2021 में परिवार नियोजन के तहत शिवपुरी जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराया था. (Shivpuri News) ऑपरेशन के एक साल बाद ही महिला फिर से मां बन गई. जनसुनवाई में बैठे अधिकारियों ने शिकायत आवेदन सीएमएचओ को फॉरवर्ड कर दिया है. जिला अस्पताल में पदस्थ परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रोहित भदकारिया ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन फेल होने की स्थिति में शासन द्वारा मुआवजे का प्रावधान है. योजना के तहत ऐसा होने पर पीड़ित को 30 हजार रुपए की मुआवजा की राशि प्रदान की जाती है. इसके लिए नसबंदी फेल होने की सूचना 90 दिन के भीतर स्वास्थ्य विभाग को दी जानी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details