मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में श्रीमद् भागवत कथा में भजनों पर थिरके पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री, वीडियो वायरल

By

Published : May 18, 2023, 10:35 PM IST

श्रीमद् भागवत कथा में भजनों पर थिरके पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री

शिवपुरी। पोहरी विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा हर बार अलग-अलग अंदाज में सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार फिर से मंत्री सुरेश राठखेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह भगवान के भजनों का श्री कृष्ण के साथ नृत्य करते नजर आ रहे हैं. बता दें मंत्री पोहरी विधानसभा के ग्राम जरियाकला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने गए हुए थे. श्रीमद् भागवत कथा में रुकमणी विवाह के दौरान मंत्री राठखेड़ा भगवान के भजनों पर अपने आप को रोक नहीं पाए और भगवान श्री कृष्ण के साथ भागवत कथा के पांडाल में जमकर भजनों पर नृत्य करते नजर आए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें 2023 के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है और सभी मंत्री विधयाक व जनप्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय हो गए है लोगों से जनसंपर्क करने में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details