मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शाजापुर लेन-देन को लेकर दो युवकों के बीच हुई चाकूबाजी, वीडियो वायरल

By

Published : Apr 20, 2023, 10:47 PM IST

दो युवकों के बीच हुई चाकूबाजी

शाजापुर। जिले में बुधवार देर रात को शाजापुर बस स्टैंड पर दो युवकों के बीच चाकूबाजी की घटना सामने आई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें विवाद बढ़ गया और युवकों और उनके साथियों के बीच गाली-गलौज से बात चाकूबाजी तक पहुंच गई. चाकूबाजी की इस घटना में 4 युवक घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां से दो युवकों की हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया है. बता दें दोनों पक्षों के बीच बस स्टैंड पर आधा घंटे तक विवाद होता रहा, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. बस स्टैंड क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला ने बताया कि बस स्टैंड पर हुई चाकूबाजी की घटना में दोनों पक्षों के युवकों पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details