मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sehore News: करणी सेना ने सीएम शिवराज के रोड शो में दिखाए काले झंडे, वापस जाओ के लगाए नारे

By

Published : Jul 15, 2023, 8:15 PM IST

करणी सेना ने शिवराज के रोड शो में दिखाए काले झंडे

सीहोर।शनिवार को जिले में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह शामिल हुए थे, जहां उनको विरोध का सामना करना पड़ गया. दरअसल, आष्टा तहसील के करणी सेना के प्रदेश सचिव अजीत सिंह डोडिया की अगुवाई में सीएम के रोड शो में उनके काफिले को काले झंडे दिखाए और सीएम वापस जाओ के नारे लगाए. इसको लेकर पुलिस और करणी सेना में कार्यकर्ताओं की हल्की बहस हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अजीत सिंह डोडिया सहित कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को मंडी थाने में बैठाया गया है. उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में करणी सेना ने भोपाल में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था. कुछ मांगों पर सरकार और करणी सेना के बीच सहमति बन गई थी, जिसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया था. करणी सेना के सीहोर जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान का कहना है कि, ''सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है. हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं. आर्थिक आधार पर आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव हमारी प्रमुख मांगें हैं. सरकार का विरोध लगातार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details