मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sehore में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा! 50 बिस्तरों को होगा सिविल अस्पताल, 10 करोड़ की लागत से बनेगा नया भवन

By

Published : Nov 10, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

()
सीहोर। इछावर के सिविल अस्पताल को जल्द ही नये भवन की सौगात मिलने वाली है. करीब 10 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन में मरीजों की सुविधाओं के लिए पर्याप्त इतजाम होंगे. यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को समुचित लाभ मिल सकेगा. गुरुवार को वैदिक मंत्रोचार के बीच अतिथियों ने भवन निर्माण का भूमिपूजन किया. आयोजित कार्यक्रम पूर्व राजस्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक करणसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य, जनपद अध्यक्ष रेखा बाई जगदीश पटेल की अध्यक्षता एवं नप अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विधायक वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सिविल अस्पताल का नवीन भवन इछावर के विकास की गति को दर्शाता है. पहले इछावर क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ था. लोगों को पानी की किल्लत और सड़क जैसी परेशानियों से जूझना पड़ता था, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार और परिषद के नेतृत्व में नगर का तेजी से विकास हो रहा है.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details