मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sagar Dance video सरकारी कॉलेज में फिल्मी गाने पर रील्स बना रहे छात्र-छात्राएं, वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Dec 14, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

सागर। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के राहतगढ़ कस्बे की सरकारी कॉलेज का एक वीडियो इन दिनों जमकर बहुत वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में कॉलेज की छात्र छात्राएं फिल्मी गाने पर डांस करते हुए रील बना रहे हैं. फिल्मी के ''पतली कमरिया'' गाने पर बनी ये रील जमकर वायरल (Patli kamriya Dance Video Viral) हो रही है, इसमें छात्राएं जहां कॉलेज के अंदर रेल बना कर डांस कर रही हैं, तो वहीं छात्र कॉलेज के गेट पर इसी गाने पर अश्लील तरीके से डांस करते दिख रहे हैं. फिलहाल इस मामले में कालेज प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस तरह की रील बनाने के मामले धार्मिक स्थलों पर भी सामने आ चुके हैं, अभी कुछ दिन पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में ऐसी ही रील बनाने को लेकर जमकर विवाद हुआ था, अब शिक्षा के मंदिर में छात्र-छात्राओं की इस तरह की रियल वायरल होने पर शिक्षा के स्तर पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details