मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सांप की अफवाह से अफरा-तफरी, काफी सर्चिंग हुई,नहीं मिला

By

Published : Jun 2, 2023, 11:17 AM IST

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सांप की अफवाह से अफरा-तफरी,

नर्मदापुरम।छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के B2 कोच में सांप की अफवाह से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में अपनी ही सीट पर डरे सहमे यात्री जैसे ही भोपाल से इटारसी पहुंचे तो आरपीएफ सहित सर्प विशेषज्ञ ने गहन सर्चिंग की, लेकिन सांप की सूचना सिर्फ अफवाह निकली. किसी यात्री ने सांप देखने की बात यात्रियों को बताई. ट्रेन गुरुवार करीब रात्रि 8:30 पर इटारसी पहुंची. रेलवे के कर्मचारी व आरपीएफ स्टाफ के साथ ही सर्प विशेषज्ञ की मदद से B2 कोच की सर्चिंग की गई. काफी देर तक कोच में सांप की तलाश की गई लेकिन नहीं दिखाई दिया. सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव ने बताया कि कोच में चूहे की पूंछ देखकर कुछ यात्रियों ने सांप होने की अफवाह फैला दी और देखते ही देखते B2 कोच में हड़कंप मच गया. ट्रेन भोपाल से चलकर जैसे ही इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची तो कोच में सघन चेकिंग की गई. करीब 20 मिनट तक ट्रेन को रोका गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details