मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शराब बिक्री को लेकर युवक से क्रूरता, पहले मुर्गा बनाया फिर उलटा लटकाकर पीटा

By

Published : May 30, 2023, 8:13 PM IST

Updated : May 30, 2023, 9:10 PM IST

शराब बिक्री को लेकर युवक से क्रूरता

रीवा। युवक की बेरहमी से पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शराब बिक्री को लेकर युवक को बंधक बनाकर पहले मुर्गा बनाया फिर उलटा लटकार उसके तलबों पर चप्पलों से पिटाई की. इसके बाद भी जब बदमाशों का मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक की डंडे से जमकर पिटाई की. मारपीट करने वाले युवक शराब ठेकेदार की गुर्गे बताए जा रहें है. मामला रीवा के सगरा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है की शराब ठेकेदार के गुर्गों को युवक के द्वारा अवैध शराब बिक्री किए जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद युवक के साथ ये सुलूक किया गया. पीड़ित के पास से आरोपियों ने शराब भी बरामद की. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की एक वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो में कुछ व्यक्ति शराब की बात को लेकर मारपीट करते दिखाई दे रहे है. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति की पहचान हो गई है. थाना प्रभारी के द्वारा युवक को थाने लाकर उससे पूछताछ की जाएगी. तथा मामले की जांच कराकर अरोपियो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 30, 2023, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details