मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीधी में रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते 2 बिजली कर्मचारी गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2023, 9:19 PM IST

सीधी में रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई

सीधी।रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने सीधी में रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई की है. बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों को 15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बिजली विभाग का JE है और दूसरा मीटर रीडर है. ये दोनों एक गांव के दुकानदार को बिजली चोरी का केस बनाने एवं फर्जी जुर्माने का डर दिखाकर रिश्वत की मांग कर रहे थे. दोनों आरोपियों ने फरियादी पर बिजली चोरी का 15 हजार का केस लगाने की धमकी दी थी. फरियादी दुकानदार ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत की थी. फरियादी की शिकायत पर पुष्टि होने पररीवा लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत इन पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details