मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ratlam News: जावरा को जिला बनाने की उठी मांग, सामाजिक संगठनों ने बुलाया बांद, रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 10, 2023, 5:58 PM IST

सामाजिक संगठनों के आह्वान पर जावरा बंद

रतलाम। नागदा को जिला बनाने की सीएम की घोषणा के बाद अब जावरा को जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. विभिन्न सामाजिक संगठनों के आह्ववान पर गुरुवार सुबह से ही जावरा कस्बा पूरी तरह से बंद है. लोगों ने रैली निकाल कर शासन व प्रशासन से जावरा को जिला बनाने की मांग की है. यह मांग 30 साल पुरानी है. शहरवासी पहले भी कई बार हस्ताक्षर अभियान सहित, पोस्टकार्ड अभियान चला चुके हैं. बावजूद इसके हाल ही में सीएम ने जावरा को छोड़ नागदा को जिला बनाने की घोषणा कर दी, जिसके बाद जावरा की जनता में आक्रोश है. जावरा बंद के दौरान जिन व्यापारियों ने दुकान खोली, उनका 'जावरा जिला बनाओ समिति' ने गुलाब के फूल के साथ 5 किलो आटा देकर स्वागत सम्मान किया. वहीं, जिले की तहसील आलोट के नगरवासी भी अब आलोट को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. आलोट वासियों का दावा है कि जिले की सबसे पुरानी तहसील आलोट है ऐसे में आलोट को जिला बनाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details