मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ratlam News: सैलाना के बोदिना गांव में घर में घुसा तेंदुआ,ट्रेंकुलाइज कर काबू में किया

By

Published : Jul 6, 2023, 10:37 AM IST

सैलाना के बोदिना गांव में घर में घुसा तेंदुआ,ट्रेंकुलाइज कर काबू में किया

रतलाम।जिले के सैलाना के बोदिना गांव में घर में तेंदुआ घुसने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उज्जैन से पहुंची एक्सपर्ट्स की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया और अपने साथ ले गई. बताया जाता है कि ये तेंदुआ बीते 4 माह से सैलाना क्षेत्र में रहा है. जिस घर में तेंदुआ घुसा, वहां 12 साल का बालक भी था, जिसे ग्रामीणों ने छत के टीन हटाकर बाहर निकाला. तेंदुए को इंदौर के जू़ में छोड़ा जाएगा. ये तेंदुआ बीमार भी बताया जा रहा है. बीते 4 माह से वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. तेंदुआ जैसे ही घर में घुसा तो ग्रामीण जमा हो गए. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों और प्रशासन ने राहत की सांस ली. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details