मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजगढ़ में बंदर की मौत पर छाया मातम, गाजे बाजे के साथ निकाली गई शवयात्रा

By

Published : Oct 12, 2022, 11:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

राजगढ़। जीरापुर के वार्ड 1 खरला मोहल्ला में मानवीयता की मिसाल देखने को मिली है जहां बंदर की मौत के बाद लोगों ने गाजे बाजे से शवयात्रा निकली जिसमे करीब 40 से अधिक लोग शवयात्रा में शामिल हुए.अंतिम संस्कार के लिए निकली शवयात्रा में पार्षद दुर्गेश बैरागी खुद आगे आगे अग्नि लेकर चले और पार्षद ने अंतिम संस्कार में मुखाग्नि दी. जानकारी के मुताबिक बिजली के खम्बे पर लगी क्वाइल में कट था और सुबह बंदरों की धमाचौकड़ी के दौरान बंदर का बच्चा बिजली के तार से जा टकराया. जिससे बंदर के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 में पेड़ पौधे है और हमारे मोहल्ले में सेंकडो बंदर रहते है. बंदर को हम भगवान हनुमानजी का रूप मानते है. इसलिए गाजे बाजे से अंतिम संस्कार किया गया. (rajgarh monkey funeral) ( monkey funeral procession in mp)
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details