मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पूर्व मंत्री जयवर्द्धन का आरोप, MP में आयुष्मान योजना के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, BJP नेता भी शामिल

By

Published : Dec 23, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

गुना। राघोगढ़ विधायक जयवर्द्धन सिंह ने आयुष्मान योजना का में फर्जीवाड़े के खिलाफ विधानसभा में मुद्दा उठाया था. जयवर्द्धन सिंह ने विधानसभा में प्रश्न पूछा कि आखिरकार मध्यप्रदेश में कितने अस्पताल हैं, जहां आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है. मध्यप्रदेश में ऐसे कितने अस्पताल हैं जहां योजना ठप्प पड़ी हुई है. जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि जब आयुष्मान योजना के लिए ऑनलाईन जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि 500 में से लगभग 350 अस्पतालों में फर्जीवाड़ा चल रहा है. जयवर्द्धन सिंह के प्रश्न के जवाब में सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए जानकारी दी है कि, 500 अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. सरकार के जवाब के बदले में जयवर्द्धन सिंह ने आरोप लगाते हुए बयान दिया है कि आयुष्मान योजना के नाम पर भाजपा के दलाल और सरकार ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है. जो अस्पताल योजना के लायक नहीं थे उन्हें भी आयुष्मान योजना से जोड़ दिया गया. कई अस्पताल भाजपा नेताओं के भी हैं. जयवर्द्धन सिंह ने फर्जीवाड़े में लिप्त अस्पतालों की सूची भी सार्वजनिक की है.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details