मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में ग्लोबल समिट और प्रवासी भारतीय सम्मलेन, DGP ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Dec 30, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल समिट मीट को लेकर जहां 2 दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कई तरह के निर्देश दिए थे, तो वहीं आज डीजीपी ने इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही डीजीपी का कहना है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल समिट में आने वाले अतिथियों की सुरक्षा को लेकर बैठक की गई है. डीजीपी सुधीर सक्सेना बीती देर रात इंदौर पहुंचे. इस दौरान जहां उन्होंने इंदौर शहर में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. उसको लेकर देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर अधिकारियों से बात की. वही आज सुबह इंदौर के बिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और वहां पर इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. डीजीपी ने इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सीधे तौर पर यह दिशा निर्देश दिए हैं कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान किसी तरह की कोई आपराधिक घटनाएं इंदौर शहर में घटित ना हो. साथ ही प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने वाले अतिथियों को भी इस दौरान किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो. इन्दौर पुलिस को पुलिस मुख्यालय से जो भी व्यवस्था की जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा. इस दौरान इंटेलिजेंट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details