मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कटनी में दिनदहाड़े लूट, आरोपी गिरफ्तार, फरियादी की तलाश में पुलिस

By

Published : Apr 28, 2023, 4:33 PM IST

कटनी में दिनदहाड़े लूट

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है. जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में बाइक सवार तीन से चार बदमाशों ने एक राहगीर युवक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी वीडियो समाने आया है. जिसमे बाइक से पहुंचे बदमाश युवक से छीना-झपटी करते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद से व्यापारियों समेत लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस हरकत में आई और चंद घंटों में ही तीन से चार बदमाशों को पकड़ा और उनसे लूट की रकम 2 से 3 हजार रुपए समेत अन्य चीजें बरामद की. कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भट्टा मोहल्ला के तीन से चार बदमाशों को पकड़ा था. जिनसे रकम बरामद हुई है, लेकिन घटना के बाद से फरियादी अब तक थाने नहीं पहुंचा. फिलहाल पुलिस फरियादी की तलाश कर रही है, ताकि उसे उसकी रकम सुपुर्द की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details