मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना टाइगर रिजर्व से चेन तोड़कर भागे खूंखार हाथी राम बहादुर को रेस्क्यू कर काबू में किया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 4:36 PM IST

चेन तोड़कर भागे खूंखार हाथी राम बहादुर को रेस्क्यू कर काबू में किया

पन्ना।पन्ना टाइगर रिजर्व से चेन तोड़कर भागा खूंखार हाथी राम बहादुर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया है. ये हाथी पूर्व में एक रेंजर और महावत को कुचलकर मौत के घाट उतार चुका है. हाथी के गायब होने से पर्यटकों का आवागमन बंद कर दिया गया था. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथ को काबू में किया. गुरुवार को हाथी राम बहादुर मद होने की वजह से चेन तोड़कर भाग गया था. इसके बाद दिनभर पन्ना टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट के आने जाने पर भी प्रतिबंध रहा. फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियो का बड़ा महत्व है. हाथियों के सहारे बाघों को ट्रेंकुलाई किया जाता है. रिजर्व में करीब 16 हाथी हैं. इनमें से एक हाथी राम बहादुर भी है, जो मद होने की वजह से लोहे की मजबूत चेन को भी तोड़कर भाग गया. टाइगर रिजर्व की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस खूंखार हाथी को पकड़ लिया है. ये हाथी अभी भी मद में बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details