मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में पनपा आक्रोश

ETV Bharat / videos

Panna News: सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, "रोड नहीं, तो वोट नहीं" के लगाए नारे

By

Published : Jun 9, 2023, 3:31 PM IST

पन्ना। ग्राम पंचायत राजापुर के अंतर्गत दौवन टोला से देवेंद्रनगर तक 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है. इसके कारण ग्रामीण एकत्र होकर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे लोगों का आवागमन बंद हो जाता है. कई बार बरसात के दिनों हालात ऐसे हो जाते हैं, जिससे यहां एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस व डायल हंड्रेड जैसे इमरजेंसी वाहन भी नहीं पहुंच पाते. साथ में उन्होंने कहा कि  बरसात में मार्ग पर पानी भर जाने के कारण बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच पाते, जिसके कारण बच्चों की शिक्षा बाधित होती है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को शिकायती आवेदन और ज्ञापनों दिए हैं, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई. ऐसे में आक्रोशित  ग्रामीणों ने अब "रोड नहीं, तो वोट नहीं" का नारा लगाते हुए चुनाव का विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details