मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीहोर में तेंदुए के शावक का शोर, कौतूहल के साथ भयभीत हैं ग्रामीण [Video]

By

Published : Nov 23, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

सीहोर। जिले के मगरदी कला ग्राम में मंगलवार को तेंदुए का छोटा बच्चा दिखने से ग्रामीण भयभीत हो रहे हैं. यह गांव के ही एक खेत में घूमता हुआ दिखाई दिया है. ग्रामीणों ने बताया है कि सोनू सोलंकी के खेत में शावक टहलता हुआ कई लोगों को दिखाई दे चुका है. ग्रामीणों में इसको लेकर कौतूहल भी बना हुआ और भय भी. क्षेत्र में भारी संख्या में लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है. इसके बावजूद अभी तक वन विभाग का दल गांव नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों में इस बात की आशंका घर कर गई है कि जब शावक यहां टहल रहा है तो हो सकता है कि बड़े तेंदुए यानी इसके माता-पिता भी आसपास ही होंगे. यह पहला मौका है जब गांव में इस सीजन में तेंदुआ इस तरह घूमता दिखाई दिया है. ग्रामीणों का अनुमान है कि दो दिन से अचानक ठंड का असर बढ़ा है और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. शायद इसी वजह से तेंदुए का बच्चा धूप में आ गया होगा.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details