मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Neemuch News: मीणा समाज ने एसपी कार्यालय के बाहर की नारेबाजी, 15 मिनट के लिए किया चक्का जाम

By

Published : Jun 14, 2023, 10:31 PM IST

मीणा समाज ने एसपी कार्यालय के बाहर की नारेबाजी

नीमच। जावद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनिया मामादेव में विगत दिनों धनगर गायरी व मीणा समाज के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में धनगर गायरी समाज के 65 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने मीणा समाज के 4 लोगों को हिरासत में लिया, जिसके बाद गायरी समाज ने दोषियों के मकान ध्वस्त करने की मांग को लेकर अपना प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में बुधवार को सड़कों पर उतरे, जहां उन्होंने विशाल रैली निकाली और एसपी कार्यालय के समीप सड़क पर करीब 15 मिनट चक्का जाम किया और नारेबाजी की.  इसके बाद वे एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए मीणा समाज ने पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है और मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details