मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Narsinghpur News: मणिपुर मामले पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बयान, घटनाक्रम को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

By

Published : Jul 23, 2023, 10:36 PM IST

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

नरसिंहपुर। जिले के झोतेश्वर में चतुर्मास कर रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रेस वार्ता की. ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद के 100वें जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए तमाम मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मणिपुर में चल रहे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. जब सब का हृदय इतना दुखी है तो क्या हम इतने शक्तिहीन हो गए हैं. क्या सामर्थ नहीं बचा है कि स्थिति को नियंत्रण किया जा सके. वहीं उन्होंने सीमा हैदर के भारत में आने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े नाटकीय ढंग से भारत आई है, उसे पाकिस्तान भेजा जाना चाहिए. इतना ही नहीं ज्ञानवापी मामले में जानकारी देते हुए कहा कि हमें पूजा का अधिकार मिलना चाहिए. हम अभी प्रत्येक गांव से एक शिवलिंग इकठ्ठा करेंगे. करीब 11 लाख शिवलिंग पूरे भारत से इकट्ठा करके प्रतीक के रूप में पूजन अर्चन किया जाएगा. धार्मिक स्थलों में ड्रेस कोड के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड आवश्यक है, जो लागू होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details