मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Heavy Rain: इटारसी के आसपस क्षेत्रों में तेज बारिश का दौर जारी, सीजन में तीसरी बार खुले तवा डैम के 5 गेट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 12:08 PM IST

सीजन में तीसरी बार खुले तवा डैम के 5 गेट

नर्मदापुरम। जिले के सबसे बड़े डैम को सीजन में तीसरी बार शुक्रवार को 10:30 बजे खोला गया. लगातार बारिश के बाद तवा डैम के 13 में से 5 गेट 5-5 फीट पर खोले गए. इन पांच गेट से 44065 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. तवा परियोजना के एसडीओ एनके सूर्यवंशी के मुताबिक डैम का जलस्तर 1165.70 फिट पहुंचने पर 5 गेट खोले गए. इस बारिश के सीजन में तवा डैम के तीसरी बार गेट खोले गए हैं. उल्लेखनीय की मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. देर रात से इटारसी समेत आसपास के क्षेत्र में रुक-रुककर तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह से ही गरज चमक और काले बादल छाने के साथ तेज बारिश का दौर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details