मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Narmadapuram Ajgar: नर्मदापुरम में निकला 8 फीट लंबा अजगर, सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

By

Published : Jun 30, 2023, 2:57 PM IST

नर्मदापुरम में निकला अजगर

नर्मदापुरम। एमपी में एक तरफ जहां मानसून ने जोरदार एंट्री की है. वहीं दूसरी ओर बारिश में कई जहरीले जीव-जंतुओं के निकलने का भी खतरा बना रहता है. इटारसी के ग्राम डोलरिया से 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. डोलिया के राजू राजपूत द्वारा उनके फार्म हाउस पर एक सर्प दिखाई देने की सूचना सर्प मित्र रोहित यादव को दी गई. सर्प मित्र रोहित यादव ने अपने साथी अमित मेहरा, निखिल पुराणकर के साथ डोलरिया पहुंचकर अजगर प्रजाति के लगभग 8 फीट लंबे बिना जहरीले सांप को पकड़ा. अजगर को पकड़ने के बाद लोगों ने वन विभाग की बागदेव चौकी में सूचना दी. जिसके बाद तवानगर के जंगल में सांप को पुनर्वास के लिए छोड़ दिया गया. बता दें अजगर का रेस्क्यू करने में 15 से 20 मिनट का समय लगा. इसके बाद अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details